Sunday, January 12, 2020

आजाद सिंह ने B-5&6 वसंतकुंज वार्ड को साफ-सफाई के लिए MCD द्वारा पुरस्कार मिलने पर दी बधाई, फिर किया गुड़ वितरण

महरौली । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आज़ाद सिंह (Azad Singh)  ने सोमवार को B-5&6 वसंतकुंज (Vasant kunj B5&6) के राजीव गहलौत जी को स्वच्छता के लिए एमसीडी (MCD) द्वारा सम्मानित किए जाने के लिए बधाई दी। इसके बाद वसंत कुंज क्षेत्र में गुड़ का वितरण किया और लोगों को स्वच्छता का संकल्ल दिलाया।
सोमवार सुबह अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ आजाद सिंह दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने एक बार फिर स्वच्छता के लिए वार्ड को सम्मान दिए जाने के लिए राजीव गहलौत को बधाई दी। आजाद सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को गहलोत ने साकार करने के लिए अच्छा योगदान दिया है। वार्ड को उन्होंने जिस तरह से साफ सुथरा बनाने का प्रयास किया है, वह वास्तव में काबिले तारीफ है।"

आजाद सिंह (Azad Singh) ने B-5&6 वसंतकुंज वार्ड को साफ-सफाई के लिए MCD द्वारा पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

https://www.facebook.com/AzadSingh.Official/posts/1503857066432281

इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गुड का वितरण किया। आजाद सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरे महीने गुड़ वितरित करने का निर्णय लिया, ताकि सर्दी और प्रदूषण से लोगों को राहत मिल सके, इसके साथ ही लोगों को सीएए और भाजपा की नीतियों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होने क्षेत्रीय लोगों को कपड़े के थैले देकर पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने का संकल्प भी दिलाया।
आजाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना देश को स्वच्छ बनाने का है, इसमें हम सभी को सहयोग देना चाहिए, ताकि उनके सपने को साकार किया जा सके। इस बीच सैकड़ों लोगों ने आजाद सिंह को अपना आशीर्वाद दिया। आजाद सिंह पिछले तीन दशक से क्षेत्र में समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। यही वजह है कि महरौली के हर मोहल्ले से उन्हें प्यार और समर्थन मिल रहा है। यही नहीं लोगों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस बार महरौली विधानसभा में भाजपा का ही झंडा बुलंद होगा।

No comments:

Post a Comment

देश तोडऩे वालों की असलियत को जान चुकी है महरौली की जनता - आज़ाद सिंह, महरौली विधानसभा

महरौली की जनता अमन पसंद और देशप्रेमी है। कुछ लोगों ने उन्हें सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के नाम पर गुमराह करने का प्रयास किया था, लेकिन अब व...