Sunday, January 12, 2020

देश तोडऩे वालों की असलियत को जान चुकी है महरौली की जनता - आज़ाद सिंह, महरौली विधानसभा

महरौली की जनता अमन पसंद और देशप्रेमी है। कुछ लोगों ने उन्हें सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के नाम पर गुमराह करने का प्रयास किया था, लेकिन अब वह उनकी असलियत को समझ चुके हैं। इसलिए अब सभी एनआरसी (NRC) व सीएए (CAA) का विरोध करने वालों को सबक सिखाने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। इसका सुबूत हमारे साथ चल रही हजारों समर्थकों की यह भीड़ है। यह बात महरौली विधानसभा क्षेत्र में सीएए (CAA) के समर्थन में रैली निकालने के दौरान भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष आजाद सिंह ने कही।

रविवार को आजाद सिंह (Azad Singh) ने महरौली क्षेत्र में सीएए के समर्थन में रैली निकाली

Azads Singh Mehrauli Vidhan Sabha
कड़ाके की सर्दी में भी हजारों की संख्या में लोग उनकी रैली में शामिल हुए और एनआरसी व सीएए के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान आजाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री सभी जाति, समुदाय के लोगों के विकास की बात कर रहे हैं, लेकिन देश के कुछ मौकापरस्त राजनीतिक दल सिर्फ जातीय हिंसा और अमन को आग लगाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों ने सीएए के विरोध के नाम पर पिछले दिनों दिल्ली की जनता को भी गुमराह किया और राजधानी में हिंसा कराई। लेकिन जब लोगों को असलियत पता चली तो उन्होंने ऐसे लोगों का न सिर्फ साथ छोड़ दिया, बल्कि अब सीएए का समर्थन कर रहे हैं।
https://www.facebook.com/AzadSingh.Official/videos/501528177143811
आजाद सिंह ने रैली के दौरान क्षेत्र की जनता को बताया कि सीएए (CAA) कानून किसी भी भारतीय व्यक्ति के लिए लाया ही नहीं गया है। इससे न देश के हिंदू, मुस्लिम या किसी भी समुदाय की नागरिकता पर कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है। यह काननू तो सिर्फ पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के उन मजलूमों और मजबूरों के लिए है, जो अल्पसंख्यक होने की वजह से इन देशों के बहुसंख्यकों द्वारा सताए जाने से भारत आ गए हैं और कई साल से सर्दी गर्मी में झोपडिय़ों में अपनी जिंदगी काट रहे हैं। ऐसे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए अगर नरेंद्र मोदी सरकार ने कदम उठाया है तो देश की जनता ही नहीं विपक्ष के नेताओं को भी उनका समर्थन करना चाहिए, लेकिन सियासत और वोटबैंक की राजनीति में आप और कांग्रेस के नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं। हालांकि महरौली की जनता बहुत समझदार है और वह इनके बहकावे में नहीं आने वाली है।
Azads Singh Mehrauli Vidhan Sabha
इस बीच रैली में क्षेत्र की जनता का मिला प्यार और समर्थन देखकर आजाद सिंह गदगद नजर आए। वहीं उन्होंने राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "राज्य में इस समय सिर्फ झूठी घोषणाओं की सरकार चल रही है। यह सरकार साढ़े चार साल तक सोती रही और अब कभी फ्री बिजली तो कभी फ्री पानी के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। आम आदमी पार्टी का चेहरा अब राज्य की जनता के सामने शीशे की तरह साफ हो चुका है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के स्कूलों को देश में सबसे बेहतर बता रहे हैं, लेकिन महरौली में ही ऐसे सरकारी स्कूल देखे जा सकते हैं। जहां, बच्चों को ना तो साफ पानी मिल रहा है, और न ही बैठने के लिए फर्नीचर है। स्कूलों की इमारत भी बदहाली के आंसू बहा रही है।"
उन्होंने कहा कि "सिर्फ मीडिया में ही दिल्ली का विकास दिखाई दे रहा है। जमीनी हकीकत बिलकुल जुदा है, महरौली की जनता के सामने दिल्ली सरकार का झूट बेनकाब हो चुका है।"

आजाद सिंह ने B-5&6 वसंतकुंज वार्ड को साफ-सफाई के लिए MCD द्वारा पुरस्कार मिलने पर दी बधाई, फिर किया गुड़ वितरण

महरौली । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आज़ाद सिंह (Azad Singh)  ने सोमवार को B-5&6 वसंतकुंज (Vasant kunj B5&6) के राजीव गहलौत जी को स्वच्छता के लिए एमसीडी (MCD) द्वारा सम्मानित किए जाने के लिए बधाई दी। इसके बाद वसंत कुंज क्षेत्र में गुड़ का वितरण किया और लोगों को स्वच्छता का संकल्ल दिलाया।
सोमवार सुबह अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ आजाद सिंह दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने एक बार फिर स्वच्छता के लिए वार्ड को सम्मान दिए जाने के लिए राजीव गहलौत को बधाई दी। आजाद सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को गहलोत ने साकार करने के लिए अच्छा योगदान दिया है। वार्ड को उन्होंने जिस तरह से साफ सुथरा बनाने का प्रयास किया है, वह वास्तव में काबिले तारीफ है।"

आजाद सिंह (Azad Singh) ने B-5&6 वसंतकुंज वार्ड को साफ-सफाई के लिए MCD द्वारा पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

https://www.facebook.com/AzadSingh.Official/posts/1503857066432281

इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गुड का वितरण किया। आजाद सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरे महीने गुड़ वितरित करने का निर्णय लिया, ताकि सर्दी और प्रदूषण से लोगों को राहत मिल सके, इसके साथ ही लोगों को सीएए और भाजपा की नीतियों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होने क्षेत्रीय लोगों को कपड़े के थैले देकर पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने का संकल्प भी दिलाया।
आजाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना देश को स्वच्छ बनाने का है, इसमें हम सभी को सहयोग देना चाहिए, ताकि उनके सपने को साकार किया जा सके। इस बीच सैकड़ों लोगों ने आजाद सिंह को अपना आशीर्वाद दिया। आजाद सिंह पिछले तीन दशक से क्षेत्र में समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। यही वजह है कि महरौली के हर मोहल्ले से उन्हें प्यार और समर्थन मिल रहा है। यही नहीं लोगों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस बार महरौली विधानसभा में भाजपा का ही झंडा बुलंद होगा।

जेएनयू जैसी हिंसा को अंजाम देकर देश को कमजोर करना चाहते हैं कुछ लोग : आजाद सिंह

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है। विदेश नीति हो या फिर देश के मुद़दे सभी मामलों को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने बेहतर तरीके से निपटाया है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग सरकार की बदनाम करने के लिए कभी जामिया कराते हैं तो कभी जेएनयू और सीलमपुर में हिंसा भड़काते हैं। यह लोग कुछ लोगों के इशारे पर काम कर रहे हैं। लेकिन, ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। यह बातें सोमवार को महरौली विधानसभा क्षेत्र में थैला वितरण करने के दौरान भाजपा नेता आजाद सिंह (BJP Leader Azad Singh) ने कहीं। वह दिसंबर माह से लगातार क्षेत्र में गुड और कपड़े के थैलों का वितरण कर रहे हैं।

(Azad Singh) जेएनयू जैसी हिंसा को अंजाम देकर देश को कमजोर करना चाहते हैं कुछ लोग

Azads Singh Mehrauli Vidhan Sabha
इस बीच उन्हें जनता का भरपूर समर्थन और प्यार भी मिल रहा है। आजाद सिंह ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता की सेवा करते रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। इस बीच उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से आगामी चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगा, साथ ही वादा किया कि अगर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें मौका दिया तो वह उनके हर सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे ।
गुड़ व थैला वितरित किए जाने के दौरान आजाद सिंह ने लोगों को भाजपा की नीतियों व जनहित के कार्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही राजधानी का वास्तविक विकास कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनधिकृत कालोनियों को नियमित किए जाने के रूप में राजधानी की 1731 अनधिकृत कालोनियों के 40 लाख लोगों को लाभ पहुंचाया है। इसमें महरौली विधानसभा क्षेत्र की भी सैंकडों कालेनियों मे रहने वाले हजारों लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर क्षेत्र की जनता ने सेवा का मौका दिया तो महरौली की बिजली, पानी, सड़क और पार्क तक की सभी समस्याओं का समाधान कराके दूंगा।
Azad Singh BJP Leader, Azad Singh Mehrauli, Distributing jaggery and cloth bags
उहोंने कहा कि क्षेत्र की जनता यह बेहतर तरीके से जानती है कि यदि कोई राजनीतिक दल विकास की सोच रखता है तो वह सिर्फ भाजपा है। सोमवार को गुड़ व थैला वितरित करते समय क्षेत्र रजोकरी क्षेत्र की जनता से आजाद सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद भी लिया। इस बीच यहां पर एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि बेटा मेरा आशीर्वाद तेरे साथ है, महरौली की जनता तुम्हारे साथ है क्योंकि सुख-दुख में तुम जनता के साथ हो। यहां बता दें कि आजाद सिंह तीन  दशक से महरौली विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए जनहितकारी कार्यों में जुटे हैं।
वर्ष 1991 में भाजपा के सक्रिय सदस्य के रूप में सदस्यता लेकर उन्होंने समाजसेवा का सफर शुरू किया था। इस बीच 1994 में सदस्य राज्य परिषद बनाए गए।
इसके बाद संगम विहार के मंडल अध्यक्ष का दायित्व 1997 से 2004 तक संभाला। वहीं 2004 में  उन्हें युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया था। इस पद पर उन्होंने एक मजबूत कार्यकर्ता के रूप में समाज को अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
इसके बाद पार्टी ने महरौली जिले के महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी और 2007 में उनकी समाज के प्रति सच्ची लगन और मेहनत का जज्बा देखते हुए जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी गई।
इसके बाद 2009 में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद 2013 में पार्टी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। आजाद सिंह ने बताया कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने के साथ ही। उन्होंने महरौली क्षेत्र की जनता की समस्याओं के प्रति हमेशा ध्यान दिया है। जनता की समस्याओं के लिए लडऩा ही उनके जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा महरौली विधानसभा को राजधानी की आदर्श विधानसभा बनाने का उनका सपना है। इसे हर हाल में वह पूरा करेंगे, इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि महरौली की जनता ने भी उन्हें पूरा साथ मिल रहा है।

BJP Leader Azad Singh (आज़ाद सिंह) ने नागरिकता संशोधन विधेयक के साथ दी भाजपा की नीतियों की जानकारी

महरौली । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आज़ाद सिंह (Azad Singh) ने सोमवार को महरौली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में समर्थकों के साथ घर-घर घूमें इस दौरान उन्होंने लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी देने के साथ ही भाजपा (BJP) की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश तरक्की कर रहा है। उसी तरह से राजधानी को भी विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए लोगों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ देना चाहिए। भाजपा ही एक ऐसा दल है जो दिल्ली की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हैं। राज्य और केंद्र में जब एक ही सरकार होगी तो विकास दोगुनी गति से होगा। आजाद सिंह (Azad Singh, BJP) सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के लोगों से मिल रहे थे।
Azads Singh Mehrauli Vidhan Sabha
आजाद सिंह ने कहा कि सीएए (CAA) हमारे देश में रह रहे उन गरीब, मजबूर और मजलूम लोगों के लिए हैं, जो पड़ोसी देशों के सताए जा रहे हैं। इस बीच उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा और कहा कि एक तरफ लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं, दूसरी तरफ वहीं लोग गुरुद्वारा साहिब में अल्पसंख्यकों पर हुए हमले पर आंसू बहाकर झूठी संवेदना दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि इन लोगों को वास्तव में पाकिस्तान में प्रताडित अल्पसंख्यकों से प्रेम है तो उन्हें नागरिकता कानून का समर्थन करके शरणार्थियों को न्याय दिलाना चाहिए।

Azad Singh (आज़ाद सिंह) ने नागरिकता संशोधन विधेयक के बारे में जानकारी दी


उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में क्षेत्र में तमाम तरह की समस्याओं का जमावड़ा हो गया है। एक तरफ बिजली, पानी और सड़क की सुविधा दिए जाने का दावा किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ वार्डों में लोग गंदा पानी आने से परेशान हैं, यही नहीं जर्जर बिजली के तार हादसे को सबब दे रहे हैं। स्वास्थ्य के बात करें तो मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर सरकारी धन की बर्बादी की गई है। यहां न लोगों को ठीक से दवा मिलती है और न ही समय पर कोई डॉक्टर मौजूद रहता है। वहीं अपने घमंड में डूबी आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य में आयुष्मान जैसी गरीबों की हितकारी योजना को लागू नहीं किया है।
इससे पहले सोमवार सुबह अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ आजाद सिंह महरौली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे। यहां उन्होंने एक बार फिर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। आजाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को हम सभी को अमलीजामा पहनाना है। इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गुड का वितरण किया। आजाद सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरे महीने गुड़ वितरित करने का निर्णय लिया, ताकि सर्दी और प्रदूषण से लोगों को राहत मिल सके। इसके साथ ही लोगों को सीएए और भाजपा की नीतियों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को कपड़े के थैले देकर पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया। आजाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना देश स्वच्छ बनाने का है, इसमें हम सभी को सहयोग करना चाहिए। ताकि उनके सपने को साकार किया जा सके। इस बीच सैकड़ों लोगों ने आजाद सिंह को अपना आशाीर्वाद दिया।

Azad Singh BJP, Mehrauli District (Former President)

Azad Singh (Born on 10th, September 1969) is a politician (BJP) and a social worker from Delhi.
He was born in Dewali Village, New Delhi into a farmer family, Father Shri. Surajmal Pradhan was “Head of Village” and his mother was a housewife. His father was a famous Social Worker and was an active member of Jan Sangh. Having participated in social service and mass movement since his youth, he became an active member of the BJP Party in 1991 due to the idea stream of the Bharatiya Janata Party (BJP) in the family and from then on he became a hard worker of BJP and have made an identity.
Azad Singh was appointed as 'District President' Mehrauli in 2007. Delhi BJP leaders and party workers of the Mehrauli District have worked for their localities and nation's development under his team-leading qualities.
Azad Singh Former District President' Mehrauli

Some Highlights:

Active Member of Bhartiya Janta Party (BJP) since 1991
In 1990 only, he entered Sangh Parivaar and became the active member of the Bhartiya Janta Party (BJP) in 1991. Late Shri Saheb Singh Verma was contesting General Elections from Outer Delhi at that time, Azad Singh took the responsibility of the Mehrauli District.

Member of State Council (BJP) – 1994
In 1994, Azad Singh was given the responsibility of Member of State Council of Bhartiya Janta Party (BJP).

Chairman of the Board - Sangam Vihar 1997 to 2003
Later in 1997, He was given the responsibility of Chairman of the Board – Sangam Vihar by Bhartiya Janta Party, Where he worked hard to strengthen the Party at the root level.

National Executive Member Youth Morcha BJP -2004
In 2004, Azad was given the title of “National Executive Member of Youth Morch BJP, Which he served with his extremely hardworking capabilities.

District General Secretary - Mehrauli - 2004 to 2007
The same year in 2004, He was also given the responsibility of District General Secretary of Mehrauli District by BJP Delhi, Which he served till 2007.

District President - 2007 to 2009
And in the Year 2007, He was given the responsibility of the whole Mehrauli District by appointing as the District Chief (District President) of Bhartiya Janta Party (BJP).
State Executive Member 2008 to 2012
In 2008, Azad Singh was given the role of State Executive Member which he served till 2012.

State Vice-President 2012
In the year 2012, Azad Singh was given the responsibility of State Vice-President (Mehrauli District) of the Bhartiya Janta Party  (BJP).

District President Mehrauli 2017
In the year 2017, Azad Singh was again appointed as the District President of the Bhartiya Janta Party (BJP).
Azad Singh has always been the active member and leader of the Bhartiya Janta Party, Delhi & Has worked hard to tackle every problem of Mehrauli.

Official Website: https://azadsinghbjp.in/
Official Facebook Page: https://www.facebook.com/AzadSingh.Official/
Official Twitter Handle: https://twitter.com/AzadSinghBjp
Official Instagram Handle: https://www.instagram.com/azadsinghbjp/

देश तोडऩे वालों की असलियत को जान चुकी है महरौली की जनता - आज़ाद सिंह, महरौली विधानसभा

महरौली की जनता अमन पसंद और देशप्रेमी है। कुछ लोगों ने उन्हें सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के नाम पर गुमराह करने का प्रयास किया था, लेकिन अब व...