Friday, December 20, 2019

जनता के समर्थन से गदगद दिखे “आजाद सिंह” महरौली विधानसभा

जनता के समर्थन से गदगद दिखे “आजाद सिंह” महरौली विधानसभा

महरौली (Mehrauli Vidhansabha) । गुड़ वितरण के दौरान भाजपा नेता आजाद सिंह (Azad Singh BJP) जनता के समर्थन से गदगद दिखाई पड़े। बड़ी संख्या में न सिर्फ लोग उनके साथ चल रहे हैं, बल्कि इस बार उन्हें विधायक की कुर्सी तक पहुंचाने का संकल्प भी ले रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जनता के दुखदर्द को उनके बीच का व्यक्ति ही समझ सकता है।
महरौली (Mehrauli Vidhansabha) । गुड़ वितरण के दौरान भाजपा नेता आजाद सिंह (Azad Singh BJP) जनता के समर्थन से गदगद दिखाई पड़े। बड़ी संख्या में न सिर्फ लोग उनके साथ चल रहे हैं, बल्कि इस बार उन्हें विधायक की कुर्सी तक पहुंचाने का संकल्प भी ले रहे हैं।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जनता के दुखदर्द को उनके बीच का व्यक्ति ही समझ सकता है।
Azad_Singh_Bjp-1

जनता के समर्थन से गदगद दिखे “आजाद सिंह (Azad Singh)” महरौली विधानसभा

आजाद सिंह (Azad Singh) जमीन से जुड़े नेता हैं, इसलिए उनकी समस्याओं को समझेंगे भी और उनका निवारण भी करवाएंगे।
यहां बता दें कि आजाद सिंह इन दिनों महरौली विधानसभा (Mehrauli Vidhan Sabha) क्षेत्र में गुड़ का वितरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी उन्होंने क्षेत्र के कुछ हिस्सों में जाकर लोगों को गुड़ और कपड़े के थैले का वितरण किया। इस बीच क्षेत्रीय जनता ने न सिर्फ उनका जोरदार स्वागत किया, बल्कि उनके कार्यों की सराहना भी की है। दिल्ली (Delhi) की अनधिकृत कलोनी पास होने पर महरोली विधानसभा के प्रत्येक घर में जाकर लोगो को 22 तारीख के लिए मोदी जी की रैली के लिए आवाहन कर रहे है जिसमे उनको लोगो का पूरा समर्थन मिल रहा है| महरौली जिले के पूर्व जिलाअध्यक्ष आजाद सिंह (Former District President, Azad Singh) से जब विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि वह जनता के सेवक और भाजपा के सच्चे सिपाही हैं। पिछले 25 साल से वह भाजपा के कर्मठ सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं, रही बात टिकट की तो यह पार्टी नेतृत्व का फैसला होगा।
Azad_Singh_Bjp_mehrauli
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) के नेतृत्व में उनका संकल्प पार्टी का जनाधार बढ़ाना है। इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। वहीं बात अगर विधानसभा चुनाव में टिकट की है तो यह भी राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व फैसला करेगा। चुनाव के दौरान उन्हें जो भी निर्देश मिलेगा, उसका पूरी ईमानदारी के साथ पालन किया जाएगा। यदि पार्टी चुनाव मैदान में उतरने को कहेगी तो इसके लिए भी वह तैयार हैं औ यदि किसी और को मौका मिलता है तो भी वे पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे। आजाद सिंह भले ही टिकट के सवाल को टाल गए हैं, लेकिन उनके समर्थकों में जबर्दस्त जोश दिखाई दिया। उनका कहना था कि आजाद सिंह ही इस बार क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी होंगे और मोदी शाह के नेतृत्व में वह पार्टी का झंडा यहां बुलंद करेंगे। दरअसल 25 साल से अधिक समय से भाजपा के लिए महरौली क्षेत्र में काम कर रहे आजाद सिंह को जमीनी नेता माना जाता है। जनता के बीच रहने की वजह से उनका जबर्दस्त जनाधार भी है।
Azad_Singh_Bjp_mehrauli_Vidhansabha
ऐसे में लोगों को उम्मीद कि इस बार आजाद सिंह न सिर्फ भाजपा के उम्मीदवार होंगे, बल्कि विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। सियासत किस करवट बैठती है, यह तो भविष्य ही बताएगा, लेकिन फिलहाल आजाद सिंह ने क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं और जिस तरह से उनके समर्थकों और क्षेत्र की जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है। उससे माना जा रहा है कि हाई कमान से उन्हें विधायक का टिकट दिए जाने का ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। गौरतलब है कि आजाद सिंह इन दिनों क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को कपड़े के थैलों का वितरण कर रहे हैं, साथ ही जनता को थैले में भरकर गुड़ भी दिया जा रहा है ताकि वह सर्दी में गुड़ खाकर खुद को स्वस्थ बनाकर रख सकें। दरअसल गुड़ प्रदूषण से बचाव में बेहद कारगर होता है। ऐसे में चिकित्सक भी लोगों को गुड़ का सेवन करने की सलाह देते हैं। इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कि प्रदूषण के प्रभाव का कम करते हैं।

No comments:

Post a Comment

देश तोडऩे वालों की असलियत को जान चुकी है महरौली की जनता - आज़ाद सिंह, महरौली विधानसभा

महरौली की जनता अमन पसंद और देशप्रेमी है। कुछ लोगों ने उन्हें सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के नाम पर गुमराह करने का प्रयास किया था, लेकिन अब व...