Friday, December 20, 2019

स्वच्छ शहर के साथ स्वस्थ समाज बनाना ही मेरा सपना है : आजाद सिंह (Azad Singh)

स्वच्छ शहर के साथ स्वस्थ समाज बनाना ही मेरा सपना है : आजाद सिंह(Azad Singh)
महरौली (Mehrauli Delhi) ।  जनता का सेवक हूं, आम लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया  है और जीवनभर करता रहूंगा। मेरा सपना शहर को स्वच्छ बनाने के साथ ही समाज को स्वस्थ बनाना है। इसके लिए मेरे स्तर से जो भी संभव होगा प्रयास किया जाएगा।  यह बात महरौली जिले के पूर्व जिलाअध्यक्ष (Former District President, Mehrauli) आजाद सिंह (Azad Singh) ने रविवार को उस समय कही जब वह क्षेत्र में लोगों को गुड़ व कपड़े के थैलों का वितरण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजधानी में प्रदूषण अत्याधिक है, इससे महरौली विधानसभा क्षेत्र भी अछूता नहीं है।
इसलिए क्षेत्र की जनता को प्रदूषण के दुष्परिणामों से बचाने के लिए ही उन्होंने गुड़ वितरित किए जाने का संकल्प लिया है।महरौली जिले के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आजाद सिंह (Azad Singh) का कहना है कि राजधानी में प्रदूषण के चलते बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी परेशान हैं। ऐसे में चिकित्सक लोगों को गुड़ खाने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि सर्दियों में गुड़ पॉवर बूस्टर का काम करता है। गुड़ में शरीर को गर्माहट देने की शक्ति मौजूद होती है, जिसकी वजह से इसे सर्दियों में खाने की राय दी जाती है। ये ह्यूमन बॉडी के तापमान को न सिर्फ रेगुलेट करता है, बल्कि उसे डिटॉक्सिफाई भी करता है। 10 ग्राम गुड़ में 38 कैलोरी होती है। गुड़ में पाये जाने वाले तत्व गुड़ में पानी, कैल्शियम के आलावा कई तरह के विटामिन्स पाए जाते हैं। ऐसे में उन्होंने महरौली विधानसभा क्षेत्र की जनता में गुड़ वितरित किए जाने का निर्णय लिया है। इसके उत्तर प्रदेश से मंगवाकर एक माह के भीतर आजाद सिंह 25 हजार किलो गुड़ का वितरण करेंगे। यह गुड़ कपड़ों के थैले में वितरित किया जाएगा।
ताकि लोग इसे खाएं और स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि सुबह-शाम रोजाना क्षेत्र की कालोनियों में जाकर वह गुड़ का वितरण करेंगे। उन्होंने बताया कि कपड़ों के थैले का वितरण इसलिए कर रहे हैं ताकि लोग प्लास्टिक की थैली का प्रयोग बंद कर दें। इससे शहर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है राजधानी को सबसे बड़ा तोहफा

गुड़ व थैला वितरित किए जाने के दौरान आजाद सिंह (Azad Singh) ने लोगों को भाजपा की नीतियों व जनहित के कार्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही राजधानी का वास्तविक विकास कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनधिकृत कालोनियों को नियमित किए जाने के रूप में राजधानी की 1731 अनधिकृत कालोनियों के 40 लाख लोगों को लाभ पहुंचाया है। इसमें महरौली विधानसभा क्षेत्र की भी सैंकडों कालेनियों मे रहने वाले हजारों लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर क्षेत्र की जनता ने सेवा का मौका दिया तो महरौली की बिजली, पानी, सड़क और पार्क तक की सभी समस्याओं का समाधान कराके दूंगा। उहोंने कह कि  क्षेत्र की जनता यह बेहतर तरीके से जानती है कि यदि कोई राजनीतिक दल विकास की सोच रखता है तो वह सिर्फ भाजपा है।

बेटा मेरा आशीर्वाद तेरे साथ है, जनता तेरे साथ है

सोमवार को गुड़ व थैला वितरित करते समय क्षेत्र रजोकरी क्षेत्र की जनता से आजाद सिंह (Azad Singh) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद भी लिया। इस बीच यहां पर एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि बेटा मेरा आशीर्वाद तेरे साथ है, महरौली की जनता तुम्हारे साथ है क्योंकि सुख-दुख में तुम जनता के साथ हो। यहां बता दें कि आजाद सिंह तीन दशक से महरौली विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए जनहितकारी कार्यों में जुटे हैं। वर्ष 1991 में भाजपा के सक्रिय सदस्य के रूप में सदस्यता लेकर उन्होंने समाजसेवा का सफर शुरू किया था। इस बीच 1994 में सदस्य राज्य परिषद बनाए गए। इसके बाद संगम विहार के मंडल अध्यक्ष का दायित्व 1997 से 2004 तक संभाला। वहीं 2004 में उन्हें युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया था। इस पद पर उन्होंने एक मजबूत कार्यकर्ता के रूप में समाज को अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इसके बाद पार्टी ने महरौली जिले के महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी और 2007 में उनकी समाज के प्रति सच्ची लगन और मेहनत का जज्बा देखते हुए जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी गई। इसके बाद 2009 में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद 2013 में पार्टी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष (Sate Vice-President, BJP Delhi) की जिम्मेदारी सौंपी थी। आजाद सिंह ने बताया कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने के साथ ही। उन्होंने महरौली क्षेत्र (Mehrauli Vidhan Sabha) की जनता की समस्याओं के प्रति हमेशा ध्यान दिया है। जनता की समस्याओं के लिए लडऩा ही उनके जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा महरौली विधानसभा को राजधानी की आदर्श विधानसभा बनाने का उनका सपना है। इसे हर हाल में वह पूरा करेंगे, इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि महरौली की जनता ने भी उन्हें पूरा साथ मिल रहा है।

जनता के समर्थन से गदगद दिखे “आजाद सिंह” महरौली विधानसभा

जनता के समर्थन से गदगद दिखे “आजाद सिंह” महरौली विधानसभा

महरौली (Mehrauli Vidhansabha) । गुड़ वितरण के दौरान भाजपा नेता आजाद सिंह (Azad Singh BJP) जनता के समर्थन से गदगद दिखाई पड़े। बड़ी संख्या में न सिर्फ लोग उनके साथ चल रहे हैं, बल्कि इस बार उन्हें विधायक की कुर्सी तक पहुंचाने का संकल्प भी ले रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जनता के दुखदर्द को उनके बीच का व्यक्ति ही समझ सकता है।
महरौली (Mehrauli Vidhansabha) । गुड़ वितरण के दौरान भाजपा नेता आजाद सिंह (Azad Singh BJP) जनता के समर्थन से गदगद दिखाई पड़े। बड़ी संख्या में न सिर्फ लोग उनके साथ चल रहे हैं, बल्कि इस बार उन्हें विधायक की कुर्सी तक पहुंचाने का संकल्प भी ले रहे हैं।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जनता के दुखदर्द को उनके बीच का व्यक्ति ही समझ सकता है।
Azad_Singh_Bjp-1

जनता के समर्थन से गदगद दिखे “आजाद सिंह (Azad Singh)” महरौली विधानसभा

आजाद सिंह (Azad Singh) जमीन से जुड़े नेता हैं, इसलिए उनकी समस्याओं को समझेंगे भी और उनका निवारण भी करवाएंगे।
यहां बता दें कि आजाद सिंह इन दिनों महरौली विधानसभा (Mehrauli Vidhan Sabha) क्षेत्र में गुड़ का वितरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी उन्होंने क्षेत्र के कुछ हिस्सों में जाकर लोगों को गुड़ और कपड़े के थैले का वितरण किया। इस बीच क्षेत्रीय जनता ने न सिर्फ उनका जोरदार स्वागत किया, बल्कि उनके कार्यों की सराहना भी की है। दिल्ली (Delhi) की अनधिकृत कलोनी पास होने पर महरोली विधानसभा के प्रत्येक घर में जाकर लोगो को 22 तारीख के लिए मोदी जी की रैली के लिए आवाहन कर रहे है जिसमे उनको लोगो का पूरा समर्थन मिल रहा है| महरौली जिले के पूर्व जिलाअध्यक्ष आजाद सिंह (Former District President, Azad Singh) से जब विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि वह जनता के सेवक और भाजपा के सच्चे सिपाही हैं। पिछले 25 साल से वह भाजपा के कर्मठ सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं, रही बात टिकट की तो यह पार्टी नेतृत्व का फैसला होगा।
Azad_Singh_Bjp_mehrauli
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) के नेतृत्व में उनका संकल्प पार्टी का जनाधार बढ़ाना है। इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। वहीं बात अगर विधानसभा चुनाव में टिकट की है तो यह भी राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व फैसला करेगा। चुनाव के दौरान उन्हें जो भी निर्देश मिलेगा, उसका पूरी ईमानदारी के साथ पालन किया जाएगा। यदि पार्टी चुनाव मैदान में उतरने को कहेगी तो इसके लिए भी वह तैयार हैं औ यदि किसी और को मौका मिलता है तो भी वे पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे। आजाद सिंह भले ही टिकट के सवाल को टाल गए हैं, लेकिन उनके समर्थकों में जबर्दस्त जोश दिखाई दिया। उनका कहना था कि आजाद सिंह ही इस बार क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी होंगे और मोदी शाह के नेतृत्व में वह पार्टी का झंडा यहां बुलंद करेंगे। दरअसल 25 साल से अधिक समय से भाजपा के लिए महरौली क्षेत्र में काम कर रहे आजाद सिंह को जमीनी नेता माना जाता है। जनता के बीच रहने की वजह से उनका जबर्दस्त जनाधार भी है।
Azad_Singh_Bjp_mehrauli_Vidhansabha
ऐसे में लोगों को उम्मीद कि इस बार आजाद सिंह न सिर्फ भाजपा के उम्मीदवार होंगे, बल्कि विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। सियासत किस करवट बैठती है, यह तो भविष्य ही बताएगा, लेकिन फिलहाल आजाद सिंह ने क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं और जिस तरह से उनके समर्थकों और क्षेत्र की जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है। उससे माना जा रहा है कि हाई कमान से उन्हें विधायक का टिकट दिए जाने का ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। गौरतलब है कि आजाद सिंह इन दिनों क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को कपड़े के थैलों का वितरण कर रहे हैं, साथ ही जनता को थैले में भरकर गुड़ भी दिया जा रहा है ताकि वह सर्दी में गुड़ खाकर खुद को स्वस्थ बनाकर रख सकें। दरअसल गुड़ प्रदूषण से बचाव में बेहद कारगर होता है। ऐसे में चिकित्सक भी लोगों को गुड़ का सेवन करने की सलाह देते हैं। इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कि प्रदूषण के प्रभाव का कम करते हैं।

About Azad Singh - BJP Delhi, Former District President Mehrauli Vidhansabha



आज़ाद सिंह जी का जन्म 10 सितंबर 1969 को दिल्ली के देवली गाँव में एक किसान परिवार में हुआ | अपने युवावस्था से ही समाजसेवा एवं जनांदोलनों में हिस्सा लेते रहे, परिवार में शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा होने के कारण, 1991 में पार्टी के सक्रिय सदस्य बने और उसके बाद से ही वे बीजेपी के एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूपमें पार्टी में अपनी पहचान बनाई |
विभिन्न पद संभालने के बाद, 2007 में आज़ाद सिंह जी को जिलाध्यक्ष बनाया गया, उसके बाद से ही बीजेपी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिले एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते रहे |
मुख्य आकर्षण:
  • सक्रिय सदस्य भाजपा -1991
  • सदस्य राज्य परिषद – 1994
  • मण्डल अध्यक्ष संगम विहार 1997 से 2004
  • राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य युवा मोर्चा – 2004
  • जिला महामंत्री, महरौली जिला – 2004 से 2007
  • जिला अध्यक्ष महरौली 2007 से 2009
  • प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य 2009 से 2013
  • प्रदेश उपाध्यक्ष - 2013
  • BLA-1 महरौली विधानसभा – 2014 से 2016
  • पूर्व जिला अध्यक्ष वर्तमान महरौली जिला – 2019

Azad Singh (born 10, September 1969) is a politician and social worker from Delhi.
He was born in Dewali Village, New Delhi into a farmer family, Having participated in social service and mass movement since his youth, he became an active member of the party in 1991 due to the idea stream of the Bharatiya Janata Party in the family and from then on he became a hard worker of BJP and have made an identity.
Azad Singh was appointed as 'District President' Mehrauli in 2007. Delhi BJP leaders and party workers of Mehrauli District have worked for their localities and nation's development under his team-leading qualities.

Some Highlights:
Active Member of BJP since 1991.
Member of State Council - 1994.
Chairman of the Board - Sangam Vihar 1997 to 2004.
National Executive Member Youth Morcha BJP -2004.
District General Secretary - Mehrauli - 2004 to 2007.
District President - 2007 to 2009.
State Executive Member 2009 to 2013.
State Vice-President 2013.
BLA-1 Mehrauli Legislative Assembly - 2014 to 2016.
Former District President Mehrauli distrcit - 2017.

देश तोडऩे वालों की असलियत को जान चुकी है महरौली की जनता - आज़ाद सिंह, महरौली विधानसभा

महरौली की जनता अमन पसंद और देशप्रेमी है। कुछ लोगों ने उन्हें सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के नाम पर गुमराह करने का प्रयास किया था, लेकिन अब व...